Description
एक कलमकार की हैसियत से आप सभी मित्रों का अपार स्नेह निरंतर मिलता आया है। आपके प्यार दुलार और स्नेह का ही परिणाम है यह पुस्तक “फाईल्स आफ अनटोल्ड़ लव”। सर्वप्रथम पुस्तक के शीर्षक पर कहुँगा — संभव है आप मुझसे पुछना चाहेंगे — हिंदी के पुस्तक का नाम अंग्रेजी में क्यों–? मैं आप सभी स्नेहिल जनों से कहना चाहूँगा कि वैश्वीकरण के इस दौर मे हम सब की किसी भी चीज के प्रति दृढ़ता समाप्त होते जा रही है। लचिलापन समृद्धता की पहली निशानी जैसी होती है। हरेक भाषा मे एक दुसरे भाषा के शब्दों को आत्मसात करने की समृद्ध परंपरा सी है। और इसी परंपरा में भाषाई सुंदरता की झलक सी दिखती है। ऐसे शब्द भाषाई रुपी भोजन के थाल में चटकदार आचार सा है जो सभी पाठकों को न केवल सुग्राह्य होता है बल्कि आसानी से लेखक के कथ्य को समझ पाता है ।
कहना चाहूँगा कि इस कहानी संग्रह को इस कसौटी पर न कसा जाय कि , किसने लिखा है–?,क्यों लिखा है–? , बल्कि इसे इस रूप मे देखा जाय कि कहानी संग्रह किस विषय पर लिखा गया है–? कितना सच लिखा गया है–? क्या पारंपरिक अपेक्षित सदव्यवहारों को उरेकित कर पाया है ,आपके इस मित्र ने–? वो अपेक्षित सदव्यवहार जिसपर समाजिक प्रदुषण ने निरंतर इतना ही प्रहार किया है, कि यह वर्तमान में हडप्पा सभ्यता के भग्नावशेष जैसे हमारे समाने दृश्यमान हो रहे हैं।
Reviews
There are no reviews yet.