Sale!

फाईल्स ऑफ अनटोल्ड लव

(4 customer reviews)

249.00

Categories: , ,

Description

लेखक के कलम से :
एक कलमकार की हैसियत से आप सभी मित्रों का अपार स्नेह निरंतर मिलता आया है। आपके प्यार दुलार और स्नेह का ही परिणाम है यह पुस्तक “फाईल्स आफ अनटोल्ड़ लव”। सर्वप्रथम पुस्तक के शीर्षक पर कहुँगा — संभव है आप मुझसे पुछना चाहेंगे — हिंदी के पुस्तक का नाम अंग्रेजी में क्यों–? मैं आप सभी स्नेहिल जनों से कहना चाहूँगा कि वैश्वीकरण के इस दौर मे हम सब की किसी भी चीज के प्रति दृढ़ता समाप्त होते जा रही है। लचिलापन समृद्धता की पहली निशानी जैसी होती है। हरेक भाषा मे एक दुसरे भाषा के शब्दों को आत्मसात करने की समृद्ध परंपरा सी है। और इसी परंपरा में भाषाई सुंदरता की झलक सी दिखती है। ऐसे शब्द भाषाई रुपी भोजन के थाल में चटकदार आचार सा है जो सभी पाठकों को न केवल सुग्राह्य होता है बल्कि आसानी से लेखक के कथ्य को समझ पाता है ।
कहना चाहूँगा कि इस कहानी संग्रह को इस कसौटी पर न कसा जाय कि , किसने लिखा है–?,क्यों लिखा है–? , बल्कि इसे इस रूप मे देखा जाय कि कहानी संग्रह किस विषय पर लिखा गया है–? कितना सच लिखा गया है–? क्या पारंपरिक अपेक्षित सदव्यवहारों को उरेकित कर पाया है ,आपके इस मित्र ने–? वो अपेक्षित सदव्यवहार जिसपर समाजिक प्रदुषण ने निरंतर इतना ही प्रहार किया है, कि यह वर्तमान में हडप्पा सभ्यता के भग्नावशेष जैसे हमारे समाने दृश्यमान हो रहे हैं।
बेझिझक यह दावा करता हूँ कि मैंने इस पुस्तक के रुप मे कोई साहित्य सर्जन नहीं किया है। आलोचना और समालोचना से ऊपर उठकर, बगैर किसी साहित्य संहिता के सीमा मे अपने आप को सीमित करते हुए, उन्मुक्त अवस्था में जो मैंने मानव समाज के आंगन मे अपने आंखों से देखा है, अपने कानों से सुना है उसे ही समेटकर कुछ कहानीयों के रूप में बुनने का प्रयास किया है। अब यह आप ही तय करें कि इस पुस्तक में मानवता की सच्ची कहानी कितनी गहराई तक है–?और साहित्य कितनी दुर तक-?
कहानी मे प्रयुक्त भाषा को लेकर आप आदरणीय जनों की आपत्ति और संशय हो सकती है। कहना चाहूँगा कि यह भाषाई विशुद्धता न होकर कहानी के पात्रों को उसके अनुकूल प्रकृति मे बोल जाने देने की स्वतंत्रता जैसी है। इस प्रकार से अच्छे बुरे भाषा के लिए मैं नहीं मेरे कहानी के पात्र जिम्मेदार हैं।
अंत में कहना चाहूँगा कि आप इस कहानी संग्रह को पढ़ने के पश्चात इसे भुल न पायेंगे। आप जरूर चाहेंगे कि यह कहानी संग्रह आपके संतान भी पढ़े और धुमिल एवं लुप्तप्रयाय हो रहे भारत के सांस्कृतिक, पारंपरिक नैतिक मुल्यों का वाहक आपके संतान भी बने। “फाईल्स आफ अंटोल्ड़ लव” अनकही प्यार की दास्ता के पठनो परांत प्यार को एक व्यपाक अर्थ मिलने की अपेक्षा करता हूँ।
“ये जो बाप का प्यार होता है न बेटा वो हर प्यार का बाप होता है” जैसे तथ्य जो अंदर के कहानी का एक भाग है ,प्यार के व्यापक अर्थ को पुरी मजबुती के साथ समाज मे पुनर्स्थापित करने का प्रयास है। आज मानव समाज को अपने आंखों हत्या होते देखना मंजुर है लेकिन यही मानव समाज दो युगल के बीच पनपते प्यार को स्वीकार नहीं कर सकते हैं। जबकि संभवतः हिंदी शब्दकोश का सबसे पवित्र और अमृत तुल्य शब्द है प्यार। हम सबने ही प्यार को वर्गीकृत कर दिया और अपने मनोनुकूल इसे अनैतिक प्यार, और नैतिक प्यार के सीमा मे बांध दिया। जबकि प्यार तो स्वछंद है,यह अक्थ्य है, अपरिभाषित है , अव्याख्य है, अनिर्वचनीय है प्रेम — रूह से महसूस करो तो प्रेम परमात्मा है। सर्वशक्तिमान ईश्वर आप सभी स्नेहीजनों पर अपार प्रेम वृष्टि करे –शुभ मंगलकामनाएं –आप सभी का शुभ हो

4 reviews for फाईल्स ऑफ अनटोल्ड लव

  1. आदित्य कश्यप

    शिक्षाप्रद कहानी संग्रह की यह बेजोड़ पुस्तक है — आज जब घर आंगन से नैतिकता गायब सा होते जा रही है तो इस परिवेश मे यह पुस्तक बहुआयामी साबित हो सकता है।
    नैतिक शिक्षा के तहत इस पुस्तक को हरेक विद्यालय और कालेज में पढ़ाये जाने चाहिए

  2. अनुराग अवस्थी

    साहित्य से अलग –जनमानस के अपेक्षा से इतर
    यह कहानी संग्रह पठनोपरांत एक अलग संतोषप्रद परिस्थितियों से अवगत कराता है — कहानी जिसे सालो सालों तक भुलाया नहीं जा सकता है
    शिक्षाप्रद और प्रेरणादायी
    अपने कर्तव्य पथ के प्रति अगाह करने वाला यह कहानी संग्रह अतुलनीय है

  3. पवनप्रेम

    प्रशंसनीय पुस्तक
    नैतिक मूल्यों से युक्त — यह कहानी संग्रह
    पठनोपरांत संतोष की अनुभूति दिलाती है और
    रूचिकर तथा शिक्षाप्रद इसके तथ्यों को आत्मसात करने लायक हैं

  4. पवनप्रेम

    बेहतरीन कहानी संकलन –समाज के उन अनछुए पहलुओ को यहाँ उजागर किया गया है —
    जिसकी अपेक्षाऐं तो सभी को रहतीं हैं — लेकिन अपने कर्तव्य पथ पर हम उन जनसाधारण के मानवीय अपेक्षाओं को नजरअंदाज कर देते हैं
    जन जन के छोटे छोटे प्रयासों से बेहतर मानव समाज और बेहतर राष्ट्र की संरचना हो सकती है 🚩
    नैतिक आयामों को बड़े ही सुंदर ढ़ग से यहाँ पिरोया गया है जिसकी अपेक्षा हम और आप अपने घर मे अपने परिवेश में करते हैं — लेकिन समय बिकने के बाद हमे हमारी गलतीयों का ऐहसास होता है
    आईए समय रहते ऐसे आयामों को इस फाईल्स आफ अंटोल्ड लव के माध्यम से जागृत करे
    शुभकामनाएं

Add a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *